OnePlus के अफोर्डेबल ईयरबड्स Nord Buds CE सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक निभाएंगे साथ, जानें कीमत
OnePlus Nord Buds CE Launched in India: OnePlus के लेटेस्ट ईयरबड्स Nord Buds CE को लॉन्च कर दिया गया है. इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.इसे अभी इंट्रोडक्टरी कीमत में कम कीमत पर बेचा जाएगा. इसको बिक्री के लिए 4 अगस्त से उपलब्ध करवाया जाएगा.
OnePlus Nord Buds CE ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि OnePlus के ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स 20-घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें कॉल्स के लिए AI नॉइज कैंसिलेशन का भी ऑप्शन दिया गया है.
OnePlus Nord Buds CE की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Nord Buds CE की कीमत भारत में 2,299 रुपये रखी गई है. हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी कीमत है. इसके बाद इसकी कीमत 2,699 रुपये हो जाएगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर कब तक रहेगा इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है.
OnePlus Nord Buds CE को Moonlight White और Misty Grey कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी.
OnePlus Nord Buds CE के स्पेसिफिकेशन्स
जैसा की ऊपर बताया गया है कि OnePlus Nord Buds CE को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी चार्जिंग केस के साथ 20-घंटे तक साथ निभाती है. जबकि कंपनी का कहना है Nord Buds CE TWS ईयरफोन्स 10 मिनट चार्ज पर 81 मिनट तक प्लेबैक टाइम दे सकते हैं.
प्रत्येक ईयरबड में 27mAh की बैटरी जबकि चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है. नए OnePlus TWS ईयरफोन्स में कॉल्स के लिए AI नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है.
इस डिवाइस में 13.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स 20Hz से 20,000Hz फ्रीक्वेंसी रिस्पांस के साथ दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें AAC और SBC ऑडियो फॉर्मेट का भी सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus के इस डिवाइस में फास्ट पेयर फीचर दिया गया है. जिससे ईयरबड्स को आसानी से वनप्लस स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. बायर्स को इसके साथ USB Type-C चार्जिंग केबल और एक नोर्ड इमोजी स्टिकर भी मिलेगा.
Tags
headphones-review