OPPO PAD AIR : Oppo का पहला Android Tablet बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ जानें कीमत और फीचर्स

Oppo का पहला Android Tablet बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ  जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Pad Air Android Tablet को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट दिया गया है. इस टैबलेट को ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
 

Oppo ने अपने पहले Android टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस टैबलेट का नाम Oppo Pad Air रखा है. कंपनी ने अपने Oppoverse इवेंट में Reno 8 सीरीज और Enco X2 TWS ईयरबड्स के साथ Oppo Pad Air को भी लॉन्च किया. इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट दिया गया है. 

Oppo Pad Air की कीमत और उपलब्धता

Oppo Pad Air को केवल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने इस टैबलेट को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया है. इस टैबलेट को 4GB रैम + 64GB और 4GB  रैम + 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है जबकि 128GB वैरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे. 

Oppo Pad Air टैबलेट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल पार्टनर और ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है. इसे 23 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Oppo Pad Air के स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo Pad Air लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है. इसका वजन केवल 440 ग्राम है. इस टैबलेट में मेटल बॉडी बैक पर मेट फिनिश के साथ दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.36-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. 

इसका पिक्सल रेज्योलूशन 2000x1200 का है. इसमें 2048 लेवल्स तक का ऑटोमैटिक ब्राइटनेस दिया गया है. Oppo Pad Air में स्टाइलश सपोर्ट दिया गया है. ये Oppo Life Smart Stylus Pen के अलावा थर्ड पार्टी स्टाइलश पेन्स को भी सपोर्ट करता है. 

इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट 4GB LPDDR4 रैम के साथ दिया गया है. इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है. इसके रैम को 3GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट के इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 

ये टैबेलेट क्वाड-स्पीकर सेटअप और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 7100mAh की बैटरी दी है. ये ColorOS for Pad 12.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. इसमें कंपनी ने कई टैबलेट-स्पेसिफिक फीचर्स कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ दिए हैं.

Key Specs
  • Display
    Display10.36-inch (2000x1200)
  • Processor
    ProcessorQualcomm Snapdragon 680
  • Front Camera
    Front Camera5MP
  • RAM
    RAM4GB
  • OS
    OSAndroid 12
  • Storage
    Storage64GB
  • Rear Camera
    Rear Camera8MP
  • Battery Capacity
    Battery Capacity7100mAh

Oppo Pad Air Full Specifications

General
BrandOppo
ModelPad Air
Price in India₹19,999
Release date23rd May 2022
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)245.08 x 154.84 x 6.94
Weight (g)440.00
Battery capacity (mAh)7100
ColoursFog Gray, Star Silver
Display
Screen size (inches)10.36
TouchscreenYes
Resolution2000x1200 pixels
Hardware
Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 680
RAM4GB
Internal storage64GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)512
Camera
Rear camera8-megapixel
Front camera5-megapixel
Software
Operating systemAndroid 12
Connectivity
USB Type-CYes
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
BluetoothYes
Bluetooth version5.10
USB OTGYes
Sensors
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
Compass/ MagnetometerYes
GyroscopeYes

Post a Comment

Previous Post Next Post