Vivo का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP डुअल कैमरा के साथ दी गई है 5,000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Vivo का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP डुअल कैमरा के साथ दी गई है 5,000mAh की बैटरी, जानें कीमत 

Vivo Y30 5G Launched: Vivo के नए 5G स्मार्टफोन Y30 को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को मिडरेंज सेगमेंट में उतारा गया है. इसमें कंपनी ने MediaTek.Dimensity 700 प्रोसेसर का यूज किया है. ये डिवाइस Android 12 OS बेस्ड FunTouch OS 12 UI पर काम करती है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.


Vivo के नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन का नाम Vivo Y30 5G रखा है. इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, एक 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.  


Vivo Y30 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


Vivo Y30 5G में 6.51-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. ये HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. इसके बॉटम में पतला बेजल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 परसेंट है. 

इस डिवाइस के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर को एम्बेड किया गया है. इस हैंडसेट में फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है. Vivo Y30 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 

कंपनी ने इसमें 2GB तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर दिया है. इसके इंटरनल मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये डिवाइस Android 12 OS  बेस्ड FunTouch OS 12 UI पर काम करती है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा का सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसका वजन लगभद 193.ग्राम है. ये फोन चीन में लॉन्च हुए iQOO U5e का रिब्रांडेड वर्जन है. हालांकि, iQOO U5e में 18W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 

Vivo Y30 5G की कीमत और उपलब्धता


Vivo Y30 5G को फिलहाल थाईलैंड में पेश किया गया है. इसकी कीमत THB 8,699 (लगभग 18,900 रुपये) रखी गई है. इसे स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैटेंसी दो कलर में उपलब्ध करवाया गया है. भारत लॉन्च पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Vivo Y30 Full Specifications

General
BrandVivo
ModelY30
Price in India₹18,824
Release date9th May 2020
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)162.04 x 76.46 x 9.11
Weight (g)197.00
Battery capacity (mAh)5000
Removable batteryNo
ColoursDazzle Blue, Moonlight White
Display
Screen size (inches)6.47
TouchscreenYes
Resolution720x1560 pixels
Aspect ratio19.5:9
Hardware
Processorocta-core
Processor makeMediaTek Helio P35 (MT6765)
RAM8GB
Internal storage128GB
Camera
Rear camera13-megapixel (f/2.2) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera8-megapixel
Software
Operating systemAndroid 10
SkinFuntouch OS
Connectivity
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 b/g/n
GPSYes
BluetoothYes, v 5.00
USB OTGYes
Headphones3.5mm
FMYes
Number of SIMs2
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
Sensors
Face unlockYes
Fingerprint sensorYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes

Post a Comment

Previous Post Next Post