iQOO 9T 5G की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म, 120W की फास्ट चार्जिंग

iQOO 9T 5G की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म, 120W की फास्ट चार्जिंग  

iQOO 9T 5G Launch Date in India: आईकू का नया स्मार्टफोन अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होगा. इस फोन का सीधा मुकाबला अपकमिंग OnePlus 10T से होगा. दोनों ही फोन एक जैसे प्रोसेसर और लगभग एक जैसी कीमत पर आ सकते हैं.


iQOO जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड ने लॉन्च से पहले इस फोन को टीज कर दिया है. वहीं इसके कुछ अनबॉक्सिंग वीडियोज भी YouTube पर मिल  जाएंगे. iQOO 9T 5G अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च हो रहा है. यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा, जिसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा.

कंपनी इस डिवाइस को 2 अगस्त को लॉन्च कर रही है. इसका सीधा मुकाबला 3 अगस्त को लॉन्च होने वाले OnePlus 10T से होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के अपकमिंग फोन में भी क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक जैसी कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं. 

क्या है कन्फर्म?  


आईकू ने इस फोन से जुड़ी बहुत सी चीजें पहले ही कन्फर्म कर दी है. iQOO 9T 5G में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा. यह हैंडसेट वॉइट और ब्लैक शेड में आएगा. इसे आप आईकू की आधिकारिक वेबसाइट के साथ Amazon से खरीद सकेंगे. 


कितनी होगी कीमत? 


डिवाइस की आधिकारिक कीमत का ऐलान तो 2 अगस्त को ही होगा. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आएगा.

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 54,990 रुपये होगी. इनकी कीमत में 1000 रुपये का अंतर हो सकता है. रिपोर्ट्स में बैंक ऑफर का भी जिक्र किया गया है. कंज्यूमर्स को 4000 रुपये तक का डिस्काउंट बैंक ऑफर पर मिलेगा. 

क्या होंगे फीचर्स? 


हैंडसेट में 6.78-inch का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. डिवाइस 12GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. h

इसको पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि रियर साइड में  50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.

सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.



IQOO 9T 5G Specifications

SUMMARY

Launch DateJuly 28, 2022 (Unofficial)
Processor ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
RAM8 GB
Rear CameraTriple (50MP + 13MP + 12MP)
Internal Memory128 GB
Screen Size6.78 inches (17.22 cms)
Battery Capacity4700 mAh

PERFORMANCE

ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
No Of Cores8 (Octa Core)
CPU3.2GHz, Single core, Cortex X22.75GHz, Tri core, Cortex A7102GHz, Quad core, Cortex A510
Architecture64-bit
Fabrication4 nm
RAM8 GB
GraphicsAdreno 730

DESIGN

Screen UnlockFingerprint, Face unlock

DISPLAY

Resolution1080 x 2400 pixels
Aspect ratio20:9
Display TypeAMOLED
Size6.78 inches (17.22 cms)
Bezel-less displayYes, with Punch-hole
Pixel Density388 pixels per inch (ppi)
ProtectionCorning Gorilla Glass
TouchScreenYes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction16M Colors

CAMERA

Rear camera setupTriple
Rear camera(Primary)50 MP resolution
Rear camera(Secondary)13 MP resolutionUltra-Wide Angle lens
Rear camera(Tertiary)12 MP resolution
Front camera setupSingle
Front camera(Primary)16 MP resolution
FlashLED Rear flash
Camera FeaturesAuto FlashAuto FocusFace detectionTouch to focus
Shooting ModesContinuos ShootingHigh Dynamic Range mode (HDR)

BATTERY

TypeLi-Polymer
Capacity4700 mAh
RemovableNo
Fast ChargingYes, Flash, 120W

STORAGE

Internal Memory128 GB
Expandable MemoryNo

SOFTWARE

Operating SystemAndroid v12
Custom UINo

CONNECTIVITY

SIM ConfigurationDual SIMSIM1: NanoSIM2: Nano
NetworkSIM1: 5G, 4G, 3G, 2GSIM2: 4G, 3G, 2G
5G SupportYes, only SIM1
Voice over LTE(VoLTE)Yes
Wi-FiYes, with b/g/n
Wi-fi featuresMobile Hotspot
BluetoothBluetooth v5.1
USBUSB Type-C, Mass storage device, USB charging
GPSYes with A-GPS
NFC ChipsetYes
InfraredYes

SOUND

SpeakerYes
Audio JackYes, USB Type-C
Video PlayerYes, Video Formats: MP4

SENSORS

Fingerprint sensorYes, On-screen
Face UnlockYes
Other SensorLight sensorProximity sensorAccelerometerCompassGyroscope

Post a Comment

Previous Post Next Post