Infinix Note 12 5G की पहली सेल, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतना है डिस्काउंट
Infinix Note 12 5G Price In India: नया फोन खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो इनफिनिक्स ने 5000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 5000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.
इनफिनिक्स ने हाल में दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. इस सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Infinix Note 12 5G की आज पहली सेल है. यह फोन सेल के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध होगा. ब्रांड इस हैंडसेट को Infinix Note 12 Pro 5G के साथ लॉन्च किया था.
यह फोन बजट सेगमेंट के कंज्यूमर्स को टार्गेट करता है. डिवाइस आकर्षक फीचर्स के साथ अपोर्डेबल प्राइस पर आता है. इसमें 6GB RAM मिलता है.
स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.
Infinix Note 12 5G की कीमत
ब्रांड ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले सोलो वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट से आज यानी 15 जुलाई की दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.
फोन ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में आता है. इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट Axis bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर है. SBI कार्ड पर भी ऑफर है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Infinix Note 12 5G में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पैनल की ब्राइटनेस 700 Nits की है.
प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 इस्तेमाल किया गया है. हैंडसेट ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को 2TB तक एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस Android 12 पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.
इसमें अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलता है.
Tags
Mobile-review