Apple iPhone 14 : लॉन्च से पहले जान लें खास फीचर, होंगे कई बड़े बदलाव ?

Apple iPhone 14 : लॉन्च से पहले जान लें खास फीचर, होंगे कई बड़े बदलाव ?

Apple iPhone 14 : ऐपल इस साल अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज में कंपनी चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस बार कंपनी कोई मिनी वर्जन लॉन्च नहीं करेगी. आइए जानते हैं नए आईफोन में क्या कुछ देखने को मिलेगा.



Apple iPhone 14 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है. लॉन्च से पहले इससे जुड़ी तमाम लीक्स आने लगी हैं. इस साल भी कंपनी चार मॉडल लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसमें Mini वेरिएंट शामिल नहीं होगा.

ब्रांड इस साल iPhone 14 के साथ iPhone 14 Max, 14 Pro और 14 Pro Max लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन में क्या कुछ खास मिल सकता है. 

iPhone 14 में क्या होगा खास?

iPhone 14 में कंपनी 6.1-inch का OLED डिस्प्ले दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें कंपनी चीन की BOE के साथ OLED पैनल की सप्लाई के लिए करार किया है. इससे पहले मई में जानकारी आई थी कि BOE ने डिस्प्ले सर्टिक डिजाइन में बदलाव किया है.

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, iPhone 14 Max इस सीरीज में नई एंट्री होगी. यह डिवाइस iPhone 13 Mini के मुकाबले बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा.

दोनों ही हैंडसेट Apple A15 Bionic चिपसेट पर काम करेंगे. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी चौड़ी नॉच दे सकती है, जिसमें फेस आईडी और दूसरे सेंसर मिलेंगे.

ऐपल इस बार हैंडसेट्स में RAM भी बढ़ा सकता है. डिवाइसेस में 6GB तक RAM दी जा सकती है. प्रो मॉडल में हमें कुछ खास अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें  नया पंच होल और पिल शेप्ड डिस्प्ले मिलेगा. रियर साइड में 48MP वाला ट्रिपल कैमरा और A16 Bionic चिसपेट दिया जा सकता है


iPhone 14 Full Specifications

General
BrandApple
ModeliPhone 14
Release dateSeptember 2022 (expected)
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Fast chargingProprietary
Wireless chargingYes
Display
Refresh Rate120 Hz
Screen size (inches)6.06
TouchscreenYes
Hardware
Processor makeApple A15 Bionic
Camera
Rear camera48-megapixel
Front cameraUnspecified
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemiOS 16
Connectivity
LightningYes
Sensors
3D face recognitionYes

iPhone 14 release date and price

Apple iPhone 14  जो भारत में 31 अक्टूबर, 2022 

(Expected79,900 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post