108-MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 12 Lite, जानिए दूसरे फीचर्स और कीमत
Xiaomi 12 Lite को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को मिडरेंज सेगमेंट में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है.
Xiaomi 12 Lite को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इस फोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन को कंपनी काफी समय से टीज कर रही थी.
Xiaomi 12 Lite को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स.
Xiaomi 12 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाले Xiaomi 12 Lite में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें 6.55-इंच की AMOLED full-HD+ स्क्रीन दी गई है.
इस स्मार्टफोन में HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स तक की है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi 12 Lite में include USB Type-C, NFC, Bluetooth v5.2 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया गया है. इसमें 4,300mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Xiaomi 12 Lite की कीमत
Xiaomi 12 Lite को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 31,600 रुपये) रखी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 449 डॉलर (लगभग 35,600 रुपये) रखी गई है. इसके इसके टॉप वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 39,600 रुपये) रखी गई है.
Tags
Mobile-review
nice phone
ReplyDelete